अम्बेडकरनगर: जिले की धरती वैसे तो समाजवाद के पुरोधा डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम से जानी जाती है, लेकिन अब प्रदेश में अपराधियों के लिए भी जानी जाने लगी है. वैसे तो जिले में अपराधियों की फेहरिस्त लंबी है, लेकिन अजय सिपाही एक ऐसा नाम है जिसका सिक्का गैर जनपदों में भी चलता है. हत्या, फिरौती और रंगदारी इसका पेशा है. मानव जिंदगियों से खेलना इसका शौक बन गया है. हुकूमत किसी भी पार्टी की हो जेल में ही बैठ कर अपने नेटवर्क और गुर्गों के सहारे इसने जरायम की दुनिया में अपना दखल बरकरार रखा है. अजय सिपाही सरकार की ओर से घोषित जिले का टॉप 2 अपराधी है. सपा सरकार में इसे सरकार का संरक्षण मिला और अब भाजपा सरकार में भी अपना संरक्षक खोजने में सफल रहा. अजय सिपाही सोशल मीडिया के सहारे खुलेआम जौनपुर के पूर्व सांसद धन्नजय सिंह के साथ अपने रिश्तों का इजहार कर चुका है. धन्नजय की पत्नी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी में शामिल करा चुके हैं.
कौन है अजय सिपाही?
अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही पुत्र चंद्रभान सिंह अम्बेडकरनगर जिले के महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोकनाथपुर का रहने वाला है. जरायम की दुनिया में कदम रखने से पहले अजय पुलिस में नौकरी करता था. नौकरी के दौरान ही अपराध की दुनिया में आने से इसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि वर्ष 2005 में सुलतानपुर जिले में एक ब्लाक प्रमुख और नरेन्द्र सिंह हत्याकांड में सबसे पहले अजय का नाम सामने आया था. सुलतानपुर में ही वर्ष 2005 में इसके विरुद्ध दो मुकदमे दर्ज हुए थे. अजय प्रताप को जरायम की दुनिया में असली पहचान वर्ष 2006 में सुलतानपुर दीवानी डबल मर्डर केस से मिली और इस पर डबल मर्डर का आरोप लगा. यहीं से अजय प्रताप सिंह, अजय सिपाही के नाम से जाना जाने लगा और अपने खौफ के सहारे रंगदारी वसूलने की दुनिया में कदम रखा.
अपराध की दुनिया में कदम
अम्बेडकरनगर में वर्ष 2010 में भीटी ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष सिंह की हत्या कर जिले के आपराधिक वारदातों में इसने कदम रखा और यहीं से राजनीति में आने की भी शुरुआत की. सुभाष की हत्या के बाद ये अपना खौफ बढ़ाता गया और उसी के सहारे फिरौती और रंगदारी की वसूली भी बढ़ा दी. सपा सरकार में इसका सिक्का खूब चला इसने टाण्डा से सुलतानपुर को जाने वाली एनएच का निर्माण करा रही कम्पनी से करोड़ों की रंगदारी मांगी जिसमें इसको जेल भी हुई, लेकिन कहा जाता है कि फैजाबाद के एक बाहुबली विधायक ने दोनों में डील कराई. ये अजय के खौफ का ही नतीजा है कि इसके विरुद्ध लोग गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाते.