अंबेडकरनगर:लॉकडाउन में गैर प्रदेशों ओर जिलों में फंसे मजदूर हर मुसीबत का सामना करते हुए किसी न किसी तरह से अपने घर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में एक दिव्यांग मजदूर भी सिर्फ बैशाखी के सहारे सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर अपने घर पहुंचा है.
अंबेडकरनगर: लॉकडाउन में बैसाखी के सहारे चलकर घर पहुंचा प्रवासी दिव्यांग
यूपी के अंबेडकरनगर का रहने वाला दिव्यांग मजदूर बैशाखी के सहारे चलकर सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर अपने घर पहुंचा है. इस बात से यह साफ जाहिर है कि घर पहुंचने की खुशी रास्ते की हर परेशानी पर भारी है.
दरअसल, लॉकडाउन के चलते आवागमन बंद हुआ तो बसखारी क्षेत्र का रहने वाला एक दिव्यांग मुन्ना लखनऊ में फंस गया और कई दिनों तक जब साधन नहीं मिला, तो वह अपने साथियों के साथ पैदल ही निकल पड़ा और बैशाखी के सहारे ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर डाला.
बीच में बस एक बार ट्रक वाले ने बैठा लिया और अकबरपुर तहसील तिराहे पर उतार दिया. यहां से युवक बसखारी जाने के लिए निकल गया और घर पहुंचने की खुशी रास्ते की परेशानियों पर भारी पड़ी. दिव्यांग का कहना है कि घर जाना जरूरी था. इसलिए लखनऊ से पैदल चल पड़ा.