उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटीएम पर तैनात गनमैन की बंदूक से चली गोली, दो घायल - Ambedkarnagar hindi news

अंबेडकरनगर में एटीएम बूथ तैनात गनमैन की लाइसेंसी बंदूक से अचानक गोली चल गई. गोली लगने से मौके पर मौजूद दो लोग घायल हो गये.

etv bharat
अहिरौली थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 1, 2022, 7:12 PM IST

अंबेडकरनगरः अहिरौली थाना क्षेत्र के एरकी बाजार में सोमवार को एटीएम बूथ पर तैनात गनमैन की बंदूक से अचानक गोली चल गई. दिन दहाड़े चली गोली से पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया. वहीं, गोली लगने से दो युवक घायल हो गए. घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि एरकी बाजार में एक एटीएम है, जिसकी सुरक्षा के लिए एक गनमैन तैनात है. गनमैन पास की दुकान पर कुछ सामान ले रहा था. इसी दौरान कुछ लोग बंदूक लेकर उसकी नाल खोलने लगे. तभी अचानक गोली चल गई. बंदूक से फायर होने पर अनूप वर्मा और ज्ञान प्रकाश नामक दो युवक घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. घायल युवक ने बताया कि बंदूक की नाल बंद करते समय फायर हो गया.

पढ़ेंः अमरोहा: कांवड़ियों ने लगाया पत्थरबाजी का आरोप, नेशनल हाईवे किया जाम

वहीं, अहिरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया. लेकिन अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details