अम्बेडकरनगर:प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी किसानों की समस्याओं को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाए जाने का बड़ा असर दिखाई दे रहा है. किसानों को राहत देने के लिए अब सरकार ने बीमा की अनिवार्यता खत्म कर इसे किसानों की स्वेच्छा पर छोड़ दिया है. केंद्र सरकार ने इस योजना को स्वैच्छिक कर किसानों को बड़ी राहत दी है. वहीं सरकार के इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर है और वे सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.
वहीं किसानों ने योजना से जुड़ी किसानों की समस्या को निडरता और निष्पक्षता से दिखाने के लिए ईटीवी भारत की पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया है.
अब फसल बीमा होगी स्वैच्छिक
प्रधानमंत्री फसल बीमा केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत किसानों के फसलों का बीमा होता है. किसानों को लोन देने वाले बैंक अनिवार्य रूप से किसानों के फसल का बीमा करते हैं, लेकिन जब फसलों का नुकसान होता है तो किसानों को उसका मुआवजा लेने के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं. किसानों को नाम मात्र का ही मुआवजा मिल पाता है और इसका लाभ सीधे तौर पर बीमा कंपनियों को ही मिलता है.