अम्बेडकरनगर:जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान को बंधक बनाना विद्यालय प्रबंधक को भारी पड़ गया. प्रबंधक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर उसी के घर में पूर्व प्रधान को बंधक बनाया था. वहीं पीड़ित की बेटियों ने पिता को छुड़ाने के लिए प्रबंधक और उसके गुर्गों की जमकर पिटाई की और पिता को छुड़ा लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अम्बेडकरनगर: पूर्व प्रधान को दबंगों ने बनाया बंधक, बेटियों ने बचाया - former head of village
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में पूर्व प्रधान को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. विद्यालय प्रबंधक ने गुर्गों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान को बंधक बनाया. इसके बाद उनकी बेटियों ने प्रबंधक से अपने पिता को मुक्त कराया.
जलालपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक नामी विद्यालय के प्रबंधक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान उमेश के घर पर धावा बोल दिया. वहीं पूर्व प्रधान को उसी के घर में बनी दुकान में बंधक बना लिया. पिता को बंधक बना देख बेटियों ने मोर्चा संभाला और गुर्गों की जमकर पिटाई की. मामला जमीनी विवाद जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
जलालपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि घटना तीन दिन पहले की है. जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.