अंबेडकर नगर: घाघरा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. टांडा तहसील क्षेत्र के कई गांव तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. प्रशासनिक मदद की आस लगाए बैठे ग्रामीण नदी के बढ़ते जलस्तर को देखकर दहशत में हैं. तटीय इलाकों में नदी का पानी पहुंचने से कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है. लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं.
जिलों में उफनाती नदियां अपना रौद्र रूप दिखा रही है. कई गांव जलमग्न हो गए तो कई गांवों का संपर्क टूट गया है. कई जगह लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों को अब सिर्फ और सिर्फ प्रशासनिक मदद की आस है. अंबेडकर नगर से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी भी अपने पूरे उफान पर है. लगातार बढ़ रहे नदी के जलस्तर को देखकर ग्रामीण दहशत में हैं. टांडा तहसील क्षेत्र के अवसानपुर मांझा, सुंदर का पूरा, चौहान का पूरा समेत करीब छह गांव तक नदी का पानी पहुंच गया है.