अम्बेडकर नगर: जिले के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यहां मामूली विवाद में एक 25 वर्षीय युवक की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या की इस दर्दनाक वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
वारदात के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम को 25 वर्षीय युवक चमन की किसी बात को लेकर उसके दोस्तों से बहस शुरू हो गई. कहासुनी के दौरान चमन के दोस्तों ने मिलकर उसका गला काट दिया, जिससे चमन की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद उसके दोस्त फरार हो गए. दूसरी तरफ हत्या की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस व आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हत्यारों की तलाश में लग गई है.