अंबेडकरनगर: जिले में पुलिसकर्मियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मंशा से पुलिस लाइन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस कर्मियों का नेत्र परीक्षण कर उनका प्राथमिक इलाज भी किया गया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के परिजनों का भी इलाज किया गया.
नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
पुलिसकर्मी व उनके परिवारों लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
यूपी के अंबेडकरनगर जिले में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों का नेत्र परीक्षण कर उनका प्राथमिक इलाज किया गया. साथ ही उनके परिजनों की भी नि:शुल्क जांच की गई.
वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया. यह आयोजन क्षेत्राधिकारी लाइन अशोक कुमार सिंह एवं प्रतिसार निरीक्षक त्रिभुवन नाथ द्विवेदी की मौजूदगी में हुआ. जिसमें डाॅ सरिता गुप्ता व अन्य नेत्र चिकित्सकों ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों की आंखों की जांच की. इसके साथ ही आंखों की होने वाली बीमारियों के संबंध में जागरूक भी किया.
ड्यूटी पर तैनात सिपाही अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. ऐसे में उनके चिकित्सीय परीक्षण के लिए कैंप का आयोजन किया गया था. यहां पर कर्मचारियों के साथ उनके परिवार का भी नेत्र परीक्षण हुआ.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी