अम्बेडकरनगरःबगैर किसी मेहनत के रातों रात अमीर बनने का सपना हजारों लोगों पर भारी पड़ गया. एप के जरिए जालसाज कंपनी हजारों लोगों का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई है. पुलिस ने कंपनी चलाने वाले 6 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. कंपनी लगभग पांच सौ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई है.
जिला मुख्यालय के शहजादपुर मोहल्ले के कुछ युवकों ने अपने एक इंजिनियर मित्र के सहारे IDA नेटवर्किग नामक एप बनाया. युवकों ने पहले उसे अपने करीबियों को डाउनलोड कराया. शुरुआती दौर में लोगों से 9 हजार और 12 हजार रुपये का निवेश कराया. कंपनी ने लोगों का भरोसा जीतने के लिए एक माह के अंदर लोगों का पैसा डबल कर वापस करना शुरू कर दिया.
निवेशकों का भरोसा कंपनी पर मजबूत बना रहे इसके लिए लोगों को डालर में भुगतान किया. धीरे-धीरे जब लोगों का भरोसा कायम होने लगा तो पूरे जिले में काफी तेजी से लोग ऐप को डाउनलोड करने लगे. सूत्रों के अनुसार जिले के बड़े व्यवसाई और सफेद पोश लोगों से लेकर तमाम लोगों ने इसमें निवेश किया. कंपनी का कारोबार सबसे ज्यादा शहजादपुर मोहल्ले में था, कंपनी ने गत 3 अप्रैल को अपने निवेशकों के लिए एक विशेष ऑफर लाई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने पैसा निवेश किया. निवेशकों की मानें तो तकरीबन पांच सौ करोड़ से अधिक रुपये लेकर कंपनी फरार हो गई.
रातों रात अमीर बनाने का सपना दिखाने वाली कंपनी दो दिन पहले गायब हो गई. ida ऐप प्लेस्टोर से हट गया. ऐप गायब होने से निवेशकों में अफरा तफरी मच गई. इसके बाद मामला अकबरपुर कोतवाली पहुंचा.बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ कर कोतवाली लाई लेकिन बाद में सब छूट गए. कंपनी चलाने वाले युवकों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. मामला बढ़ता देख पुलिस ने 6 युवकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-अतीक अहमद और अशरफ को लेकर पुलिस कौशांबी रवाना