अंबेडकरनगर: जिले के बहुचर्चित पूर्व प्रधान हत्याकांड में शामिल चौथे अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार देर रात एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध महाराजगंज थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं और यहां का हिस्ट्रीशीटर भी है. इसे आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है.
गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और दो बदमाशों को पकड़कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक बदमाश गन्ने के खेत में छुपा था, उसे पीटकर मरणासन्न कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बदमाश के चेहरे पर तेल छिड़क कर जला दिया था. पुलिस ने किसी तरह आग को बुझाया. ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया था.
मुठभेड़ में चौथा अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
पूर्व प्रधान हत्याकांड के तीन दिन बाद जिले की पुलिस ने वारदात में शामिल चौथे अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इस चौथे अभियुक्त की तलाश में छापेमारी कर रही थी. अहिरौली थाना क्षेत्र में एक अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. क्रॉस फायरिंग में पुलिस की गोली अपराधी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान रण बहादुर सिंह उर्फ रनू के रूप में हुई है, जो महाराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.