उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: पूर्व प्रधान हत्याकांड का चौथा अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी के अंबेडकरनगर जिले में बीते दिनों हुई पूर्व प्रधान की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्याकांड के चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

पूर्व प्रधान हत्याकांड
आरोपी मुठभेड़ के दौरान हुआ गिरफ्तार.

By

Published : Jul 1, 2020, 6:47 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले के बहुचर्चित पूर्व प्रधान हत्याकांड में शामिल चौथे अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार देर रात एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध महाराजगंज थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं और यहां का हिस्ट्रीशीटर भी है. इसे आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है.

जानकारी देते आलोक प्रियदर्शी, एसपी.
ये था पूरा मामलाबीते दिनों इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनगी निवासी धर्मेंद्र वर्मा उतरेथू बाजार के एक बीज भंडार की दुकान पर बैठे थे. मौके पर पहुंचे तीन असलहाधारी बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर धर्मेंद्र की मौके पर ही हत्या कर दी. गोली मारते समय मौके पर मौजूद राम भवन बदमाशों से भिड़ गए. बदमाशों ने इन पर भी फायर झोंक दिया, जिससे राम भवन के हाथ में गोली लगी.

गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और दो बदमाशों को पकड़कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक बदमाश गन्ने के खेत में छुपा था, उसे पीटकर मरणासन्न कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बदमाश के चेहरे पर तेल छिड़क कर जला दिया था. पुलिस ने किसी तरह आग को बुझाया. ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया था.

मुठभेड़ में चौथा अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
पूर्व प्रधान हत्याकांड के तीन दिन बाद जिले की पुलिस ने वारदात में शामिल चौथे अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इस चौथे अभियुक्त की तलाश में छापेमारी कर रही थी. अहिरौली थाना क्षेत्र में एक अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. क्रॉस फायरिंग में पुलिस की गोली अपराधी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान रण बहादुर सिंह उर्फ रनू के रूप में हुई है, जो महाराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अहिरौली थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से एक अपराधी घायल हुआ. इसकी तलाश तीन दिन पहले हुए धर्मेंद्र हत्याकांड में थी. यह महाराजगंज थाने का रहने वाला है, जिसे आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है. इसके पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद हुई हैं. इस मामले में और जांच अभी जारी है.

ये भी पढ़ें:अंबेडकरनगर: जमीनी विवाद में तीन बच्चों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details