अम्बेडकरनगरः पुलिस ने प्रतियोगी प्ररीक्षाओं के साल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग में शामिल चार लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल और हाथ से बनी 'आंसर की' बरामद किया है. साल्वर गैंग आगामी 24 तारीख को होने वाली परीक्षा में सेंधमारी करने का प्रयास कर रहा था.
प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्रिय सॉल्वर गैंग पर नकेल कसने के लिए पुलिस की टीम काफी दिनों से सक्रिय थी. पुलिस ने इस गैंग के लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इनके पास से मोबाइल व्हाट्सएप पर आमामी पीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आये हुए थे. इसके साथ ही पैसे के लेन-देन के चैट भी पाए गए हैं. बीते 7 और 8 अगस्त को टीजीटी परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने जिले के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से जिले की पुलिस और एसओजी टीम सक्रिय थी. मुखबिर की जानकारी पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जिला जज आवास के बगल से एक कार में बैठे साल्वर गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. इनकी सहायता से गैंग के और भी लोगों को दबोचने की कोशिश की जा रही है.