अम्बेडकरनगर:जनपद में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं जनपद में यह बारिश एक गरीब परिवार के लिए मुसीबतों का सबब बन गयी. बरसात की वजह से एक मकान धराशाई हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
अम्बेडकरनगर: बारिश के कारण गिरा मकान, मां और तीन बच्चे घायल - बारिश के कारण मकान गिर गया
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में बारिश के कारण एक मकान धराशाई हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों की हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
![अम्बेडकरनगर: बारिश के कारण गिरा मकान, मां और तीन बच्चे घायल four people injured due to house collapse](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:08-up-abn-04-rain-pho-10006-06062020145309-0606f-1591435389-781.jpg)
मकान गिरने से चार लोग घायल
अकबरपुर क्षेत्र के ग्राम मरथुआ सरैया में बारिश होने के दौरान रामकुमार की पत्नी कुसुम अपने दो बेटों और एक बेटी सहित घर में सो रही थी. दो दिनों से हो रही बारिश की वजह बीती रात जर्जर मकान धराशाई हो गया. इस घटना में मां समेत तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीण किसी तरह चारों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए. जहां चारों का हालात नाजुक होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
मकान काफी जर्जर था, जिसके गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है. प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद की जाएगी.
राहुल सिंह, तहसीलदार