अंबेडकरनगरः आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल भी हो गए. गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध असलहा और नकदी भी बरामद हुई है.
मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक साथी भाग निकला
यूपी के अंबेडकरनगर जिले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक साथी अंधेरे का फायद उठाकर भागने में सफल रहा. इनके पास से नकदी और अवैध असलहे बरामद हुए हैं.
बदमाशों ने 29 सितम्बर को जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा स्थित बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अभियुक्त जिले में कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे. साथ ही आजमगढ़ और जौनपुर जिलों में भी लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.
पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचा, कारतूस, लूट के 35 हजार रुपये, लूटा गया मोबाइल और दो बाइक बरामद की हैं. रविवार रात में चेकिंग के दौरान जैतपुर पुलिस और बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें गिरोह के चार लोग गिरफ्तार किए गए. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अंतर्जनपदीय गैंग के सदस्य हैं. इनके पास से असलहा, नकदी, दो मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुआ है.