अम्बेडकरनगर : जिले में गन्ना तोड़ने के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 24 घण्टे के अंदर ही सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.
क्या है पूरा मामला
जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के रामडीह सराय गांव में बृहस्पतिवार की शाम को बबलू नामक युवक ने पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति के गन्ने के खेत से एक गन्ना तोड़ लिया. इसी बात को लेकर गन्ना खेत के मालिक ने अपने साथियों के साथ गन्ना तोड़ने वाले बबलू को मोटर साइकिल पर बैठाकर ले जाकर पिटाई कर दी और उसे सड़क के किनारे फेंक दिया था. परिजन उसे सीएचसी बसखारी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था.