अंबेडकरनगर: अपनी दबंग छवि और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर पूर्व सपा विधायक अजीमुल हक पहलवान का लम्बी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. पैतृक गांव में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनकी मौत के बाद पार्टी में शोक की लहर है. अजीमुलहक पहलवान जिले की टाण्डा विधानसभा से विधायक रह चुके थे.
अंबेडकरनगर: सपा के पूर्व विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर - पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव
यूपी के अंबेडकरनगर में पूर्व सपा विधायक अजीमुलहक का मंगलवार को निधन हो गया. वह काफी समय से लम्बी बीमारी से ग्रसित थे. पैतृक गांव में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
मुलायम सिंह यादव के करीबी
पहलवान पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे और अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सपा में शामिल होकर की. पहली बार 2002 में सपा के टिकट पर टाण्डा विधान सभा से चुनाव लड़ा, लेकिन बसपा प्रत्यासी लालजी वर्मा से पराजित हो गए. 2007 में दोबारा चुनाव लड़े, लेकिन इस बार फिर वह बसपा के दिग्गज नेता लालजी वर्मा से पराजित हुए.
बसपा प्रत्यासी को शिकस्त दी
इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 2012 के चुनाव में सपा ने एक बार फिर उनको टिकट दिया और इस बार उनकी किस्मत साथ दे गई. बसपा नेता लालजी वर्मा को पार्टी ने टाण्डा के बजाय कटेहरी से मैदान में उतारा और पहलवान ने इस बार बसपा प्रत्याशी विशाल वर्मा को शिकस्त दी. 2017 में एक बार फिर पहलवान सपा के बैनर पर चुनाव लड़े, लेकिन भाजपा प्रत्यासी संजू देवी से माामूली वोटों से हार गए.
दबंग छवि को लेकर रहे चर्चित
अजीमुलहक पहलवान अपनी दबंग छवि को लेकर भी चर्चित रहे और उनका यही अंदाज कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह वर्धक रहा. पहलवान पर वर्तमान भाजपा विधायक संजू देवी के पति की हत्या कराने का आरोप भी लगा. जिसको लेकर टाण्डा में काफी बवाल हुआ था, लेकिन पहलवान की कभी गिरफ्तारी नहीं हुई.