बसपा नेता ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में किसी भी दल के नेता सुरक्षित नहीं - त्रिभुवन दत्त ने सीएम योगी पर बयान दिया
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में बसपा के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के नेता सुरक्षित नहीं है.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त.
अंबेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन बसपा के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में एक हिन्दूवादी नेता की हत्या हुई. उत्तर प्रदेश में कानून-व्यस्था की हालत बदतर हो गई है.
- जलालपुर के रामलीला मैदान में बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा के समर्थन में एक विशाल जनसभा हुई.
- इस दौरान बसपा नेता व पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कानून-व्यवस्था पर योगी सरकार को जमकर घेरा.
- उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता की गला रेतकर हत्या हुई.
- सरकार अपराधियों को पकड़ने के बजाय यह बयान देती है कि इनाम घोषित हुआ था.
- त्रिभुवन दत्त ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था कोई ठीक कर सकता है तो वह बसपा सुप्रीमो मायावती ही हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST