उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व बसपा नेता लालजी वर्मा ने हाथ मे गंगाजल ले कर खाई कसम, जाने वजह

बसपा के पूर्व विधान मंडल दल नेता लालजी वर्मा ने कहा, मैंने 25 वर्षों से बसपा में रह कर पार्टी के हित के लिए कार्य किया है. आज मेरी जो भी राजनीतिक हैसियत है वह पार्टी और आप लोगों की बदौलत है. लेकिन सांसद रितेश पांडे और घनश्याम खरवार ने साथ ही कुछ और नेताओं के साथ मिल कर बहन जी को गुमराह करके मुझे पार्टी से बाहर करवाया है.

By

Published : Jun 12, 2021, 12:01 AM IST

पूर्व बसपा नेता लालजी वर्मा ने हाथ मे गंगाजल ले कर खाई कसम
पूर्व बसपा नेता लालजी वर्मा ने हाथ मे गंगाजल ले कर खाई कसम

अम्बेडकरनगर:बसपा से निष्कासित पूर्व विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं के बीच लालजी वर्मा ने बसपा सांसद रितेश पांडे और कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार पर बसपा सुप्रीमों को गुमराह कर पार्टी से निकलवाने का आरोप लगाया. इस दौरान लालजी वर्मा ने हाथ मे गंगा जल लेकर कसम खा कर सब को हैरान कर दिया.

पूर्व बसपा नेता लालजी वर्मा ने हाथ मे गंगाजल ले कर खाई कसम
लालजी वर्मा ने जमकर साधा निशाना

कटेहरी विधानसभा के अपने कार्यालय पर जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए बसपा के पूर्व विधान मंडल दल नेता लालजी वर्मा ने कहा, मैंने 25 वर्षों से बसपा में रह कर पार्टी के हित के लिए कार्य किया है. आज मेरी जो भी राजनीतिक हैसियत है वह पार्टी और आप लोगों की बदौलत है, लेकिन सांसद रितेश पांडे और घनश्याम खरवार ने कुछ और नेताओं के साथ मिल कर बहन जी को गुमराह करके मुझे पार्टी से बाहर करवाया है. लालजी वर्मा ने कहा कि वर्ष 2005 में जब घनश्याम खरवार जब एक महिला के साथ पकड़े गए थे, तब पार्टी मुखिया के कहने पर ही मैने उनको पार्टी से बाहर किया था. उस समय बहन जी ने कहा था कि पार्टी में चरित्र हीन लोगों की कोई जगह नही है. लालजी वर्मा ने कहा कि जलालपुर उपचुनाव में रितेश पांडे ने ही पार्टी को हराया था.

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पंचायत चुनाव में घनश्याम खरवार ने टिकट बांटा था और उनका बेटा आलापुर विधानसभा के प्रभारी हैं लेकिन वहां भी कोई प्रत्यासी जीत नहीं सका. जबकि, मैने कटेहरी से चार प्रत्यासी जिताया है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सपा से सम्पर्क नहीं किया. मुझे कई बार बड़े और मनचाहे पद का ऑफर कई दलों से मिला लेकिन मैंने सभी को ठुकरा दिया.

इसे भी पढ़ें:स्वाट टीम की पूछताछ के दौरान व्यक्ति की मौत



अपने सियासी भविष्य के बारे में लालजी वर्मा ने कहा कि क्षेत्र ,समाज और आप लोगों के हितों को ध्यान में रख कर ही कोई फैसला लूंगा. लालजी वर्मा ने कहा कि यदि पार्टी में वापसी नहीं हुई तो ऐसे दल में जाऊंगा जहां रह कर आप के हितों का ख्याल रख सकूं और इस जिले का विकास कर सकूं.

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में प्रमुख रूप से मंडल कोआर्डिनेटर राम अचल गौतम, टांडा विधानसभा अध्यक्ष राम बचन गौतम, पूर्व जिलापंचायत सदस्य लालबहादुर, लालजी वर्मा, ध्रुप सिंह ,राम निवास वर्मा, राम उजागिर चौधरी, भुलेसर वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, त्रिभुवन, मित्रसेन, श्यामलाल, संदीप, राजकुमार,अनिल,विक्रम यादव,अनिल राजभर ,राम लाल राजभर,अशोक राजभर,मोहमद अरशद,अफजल,नौशाद,महेंद्र कुमार,सुभाष,संजय पासवान,राम सुंदर यादव ,राम जीत,रामजतन,दीपू,सहित पार्टी सैकड़ो पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details