अम्बेडकरनगर:बसपा से निष्कासित पूर्व विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं के बीच लालजी वर्मा ने बसपा सांसद रितेश पांडे और कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार पर बसपा सुप्रीमों को गुमराह कर पार्टी से निकलवाने का आरोप लगाया. इस दौरान लालजी वर्मा ने हाथ मे गंगा जल लेकर कसम खा कर सब को हैरान कर दिया.
कटेहरी विधानसभा के अपने कार्यालय पर जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए बसपा के पूर्व विधान मंडल दल नेता लालजी वर्मा ने कहा, मैंने 25 वर्षों से बसपा में रह कर पार्टी के हित के लिए कार्य किया है. आज मेरी जो भी राजनीतिक हैसियत है वह पार्टी और आप लोगों की बदौलत है, लेकिन सांसद रितेश पांडे और घनश्याम खरवार ने कुछ और नेताओं के साथ मिल कर बहन जी को गुमराह करके मुझे पार्टी से बाहर करवाया है. लालजी वर्मा ने कहा कि वर्ष 2005 में जब घनश्याम खरवार जब एक महिला के साथ पकड़े गए थे, तब पार्टी मुखिया के कहने पर ही मैने उनको पार्टी से बाहर किया था. उस समय बहन जी ने कहा था कि पार्टी में चरित्र हीन लोगों की कोई जगह नही है. लालजी वर्मा ने कहा कि जलालपुर उपचुनाव में रितेश पांडे ने ही पार्टी को हराया था.
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पंचायत चुनाव में घनश्याम खरवार ने टिकट बांटा था और उनका बेटा आलापुर विधानसभा के प्रभारी हैं लेकिन वहां भी कोई प्रत्यासी जीत नहीं सका. जबकि, मैने कटेहरी से चार प्रत्यासी जिताया है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सपा से सम्पर्क नहीं किया. मुझे कई बार बड़े और मनचाहे पद का ऑफर कई दलों से मिला लेकिन मैंने सभी को ठुकरा दिया.