अंबेडकर नगरः जिले में पुलिस की मौजूदगी में दूसरे की जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि भाजपा नेता के इशारे पर स्थानीय पुलिस ने पीड़ित के खतौनी की जमीन पर जबरन कब्जा करा दिया. पुलिस की मौजूदगी में कब्जा करने का वीडियो भी सामने आया है. हलांकि एसपी का कहना है कि पुलिस कब्जा रोकने गई थी.
मामला टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसुमा ब्राहिम पुर का है. बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले अजीत वर्मा की जमीन से बृहस्पतिवार की भोर में ही दबंग लोगों ने जबरन मिट्टी पाट खड़ंजा लगा लिया. इस दौरान वहां खड़ी पुलिस तमाशा देखती रही. कब्जेदारी का एक वीडिओ भी सामने आया है जिसमें काफी संख्या में पुलिस मौके पर खड़ी है और लोग कब्जा कर रहे हैं. पीड़ित का आरोप है कि भाजपा नेता के दबाव के चलते पुलिस ने जमीन पर कब्जा करा दिया.