उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: खाद्य विभाग ने की छापेमारी, 650 किलो नकली चिक्की बरामद - raid in chikki trader

अंबेडकरनगर जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 650 किलो नकली चिक्की बरामद किया है. जिला अभिहीत अधिकारी राजवंश श्रीवास्तव के मुताबिक बरामद चिक्की की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

खाद्य विभाग की छापेमारी
खाद्य विभाग की छापेमारी

By

Published : Oct 23, 2020, 8:58 AM IST

अंबेडकरनगर: त्योहारों के शुरू होत ही बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थों के कारोबार ने भी जोर पकड़ लिया है. इस कारोबार में लगाम लगाने के लिए आए दिन खाद्य विभाग की कार्रवाई देखने को मिल रही है, इसके बावजूद भी मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही. इसी सिलसिले में जिले के बाजारों में बिक रही गुणवत्ता विहीन चिक्की पर रोक लगाने के लिये खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.

बता दें, जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक व्यापारी के दुकान में छापेमारी कर 650 किलो मिलावटी चिक्की समेत भारी मात्रा में अन्य मिलावटी सामान बरामद किया है. जिसकी कीमत तकरीबन 50 हजार बताई जा रही है. विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.

दरअसल नवरात्रि के दौरान चिक्की की मांग काफी बढ़ जाती है. मूंगफली के दाने से बनी इस मीठी चिक्की का प्रयोग व्रत में लोग ज्यादा करते हैं और इसी का फायदा उठा कर व्यापारी मिलावटी चिक्की बाजार में बेच रहे हैं, जिस पर रोक लगाने के लिये गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अकबरपुर में एक चिक्की निर्माता के दुकान में छापे मारी की. विभाग के मुताबिक जिस व्यापारी की दुकान में छापेमारी हुई है वो कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. इसके यहां बड़ी मात्रा में चिक्की और उसके बनाने का सामान बरामद हुआ है. जिसे सीज कर दिया गया है.

राम चंदर जो कानपुर के रहने वाले हैं उनके यहां छापेमारी हुई है. इस दौरान 650 किलो चिक्की बरामद हुई है जिसे सीज किया गया है. यह विभाग की बड़ी कार्रवाई है. चिक्की निर्माण गुणवत्ता विहीन तरीके से हो रहा था.
-राजवंश श्रीवास्तव, जिला अभिहीत अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details