उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलालपुर विधानसभा उपचुनाव: सक्रिय हुआ उड़न दस्ता, चप्पे-चप्पे पर है पैनी नजर - जलालपुर विधानसभा उपचुनाव

यूपी के अम्बेडकरनगर में जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर जगह-जगह सुरक्षा के लिए उड़न दस्ते लगाए जा रहे हैं. ताकि जिले में निष्पक्ष चुनाव हो सकें.

उपचुनाव पर पैनी नजर रखने के लिए उड़न दस्ते तैयार

By

Published : Oct 14, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:जिले के जलालपुर विधानसभा में उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसके मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जगह-जगह सुरक्षा के लिए उड़न दस्ते लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ से आने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी की जा रही है. साथ ही साथ चुनाव आयोग प्रत्याशियों की हरकतों पर कड़ी नजर बनाए हुए है.

जानकारी देते उड़न दस्ता प्रभारी.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में मंडल अध्यक्ष के लिए भाजपाइयों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

उड़न दस्तेलगाए जाने के मुख्य उद्देश्य
आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाने के लिए उड़न दस्ते की कई टीम बनाई गई हैं. इससे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर कड़ी नजर रखी जा सके. उड़न दस्ते के टीम हेड ने बताया कि चुनाव आयोग की मंशा है कि निष्पक्ष चुनाव कराने और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए हम सब तत्पर हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details