अंबेडकरनगर:जिले के पूर्वांचल में स्थित आलापुर तहसील क्षेत्र के देवारांचल में गांवों की दहलीज पर बाढ़ की मुसीबत ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां देवारांचल के ग्रामीणों को आवागमन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ फसलें जलमग्न हो गई हैं. लोग जिंदगी को दांव पर लगाकर पानी में घुसकर नदी की धारा को पार करने को विवश हैं. बच्चे नाव के सहारे नदी की धारा पार करते हैं. परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
आलापुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित रहने वाले देवारांचल के आराजी देवारा और मांझा कम्हरिया में भारी बारिश के चलते बरसाती नालों और घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर से नदी की एक और धारा बहने लगी है, जिसके कारण बाढ़ से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त होना शुरू हो गया है. आराजी देवारा और मांझा कम्हरिया के कल्लू का पुरवा, पटपरवा, नौवका पूरा, बद्री का पूरा, सतनारायण का पूरा, दलित बस्ती, प्रसाद कुर्मी का पूरा, करिया लोना का पूरा, रघु का पुरवा हंसू का पूरा, जयराम निषाद का पुरवा में धीरे-धीरे पानी गावों के रास्तों को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है.