अंबेडकरनगर: यूपी पुलिस मित्र पुलिसिंग का दावा करती है. लेकिन जिले में खाकी का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है, जहां नदी में डूबे इंजीनियरिंग के छात्रों की तलाश करने के बाजय पुलिस साथी छात्रों को ही नदी में कूदने के लिए उकसा रही है. पुलिस द्वारा छात्रों को उकसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कह रही है कि तुम्हारे भाई हैं तुम कूदो नदी में. घटना के बाद डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
नदी में डूबे इंजीनियरिंग छात्र, पुलिस बोली 'तुम्हारे भाई हैं खुद नदी में कूद कर करो तलाश' - इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र डूबे
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है. पुलिस नदी में डूबे छात्रों की सूचना पर पहुंची थी, जहां पुलिस की लेटलतीफी से नाराज छात्रों की दारोगा से बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अम्बेडकरनगर की संवेदनहीन पुलिस
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया और तलाश अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. हालांकि वायरल वीडियो पर अब पुलिस के अधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.