अंबेडकरनगर : धान खरीद को लेकर केंद्र प्रभारियों द्वारा बरती जा रही मनमानी और किसानों की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रसारित किया था, जिसका बड़ा असर दिखाई दिया है. खबर प्रसारित होने के बाद सीडीओ के निरीक्षण में बड़ी खामी पाई गई है. जिस पर दो केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया. विपणन निरीक्षक व क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है.
बता दें, कि जिले में धान खरीद को लेकर दो दिन पहले ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रसारित किया था. क्रय केंद्रों पर खरीद की हकीकत जानने के लिए आज सीडीओ मीणा ने कई क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. जिसमें मार्केटिंग विभाग के क्रय केंद्र अशरफ पुर किछौछा में धान खरीद में बड़ी अनियमितता मिली. मौके पर मौजूद किसानों ने सीडीओ से अपनी परेशानी जाहिर की. जिसके बाद केंद्र प्रभारी विपणन निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को केंद्र से हटा दिया गया.
धान खरीद में मनमानी करने पर दो केंद्र प्रभारियों पर मुकदमा दर्ज - negligence in purchasing paddy
अंबेडकरनगर जिले में धान खरीद को लेकर मनमानी के आरोप में दो केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. डीएम के निर्देश पर दो केंद्र प्रभारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ 8 विपणन निरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदला गया है.
दो केंद्र प्रभारियों पर मुकदमा दर्ज.
खरीद में कमी मिलने पर डीएम के निर्देश पर दो केंद्र प्रभारियों के नाम मुकदमा दर्ज कराया गया है. जबकि 8 विपणन निरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदला गया है.
-चामुंडा प्रसाद मिश्रा, डिप्टी आरएमओ