अम्बेडकरनगर:सरकारी तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रही हैं. तेल के दामों हो रही बेतहाशा वृद्धि किसानों की कमर तोड़ रही है. तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी का असर फसलों की सिंचाई और खेतों की जुताई पर पड़ रहा है. किसानों को फसलों की सिंचाई और जुताई के लिए डेढ़ गुना दाम अदा करना पड़ रहा है. यही नहीं तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने बच्चों के पढ़ाई का खर्च भी बढ़ा दिया है.
तेल के दाम बढ़ने से किसान परेशान
तेल के दामों में हो रही वृद्धि पर राजनीति भी जोरों पर है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. वहीं किसानों ने बताया कि महंगाई बढ़ने से किसानों की सिर्फ खेती ही नहीं प्रभावित हो रही है, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है. घरेलू सामान से लेकर बच्चों की पढ़ाई भी महंगी हो गई है. तेल के दामों में बढ़ोतरी होने से फसलों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है.