अम्बेडकरनगर:जिले में मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के चौखट का चक्कर काट-काटकर थक-हार चुके किसानों ने अब सत्ताधारी नेताओं की तरफ रुख कर लिया है. एनएच में मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास का रुख किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें गांव में घुसने से पहले ही रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर नाराज किसानों ने वहीं प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
एनएच-233 के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे को लेकर किसान शुरू से ही आंदोलित हैं. किसानों और प्रशासन के बीच कई बार बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन मुआवजे को लेकर किसानों और प्रशासन में तालमेल नहीं बन पाया. किसानों का कहना है कि प्रशासन अपने वादे से मुकर रहा है.