उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर में जमीन मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन - एनएच-233

यूपी के अम्बेडकरनगर में जमीन मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया. एनएच-233 के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे को लेकर किसान शुरू से ही आंदोलित हैं.

etv bharat
जमीन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Aug 31, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर:जिले में मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के चौखट का चक्कर काट-काटकर थक-हार चुके किसानों ने अब सत्ताधारी नेताओं की तरफ रुख कर लिया है. एनएच में मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास का रुख किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें गांव में घुसने से पहले ही रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर नाराज किसानों ने वहीं प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

एनएच-233 के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे को लेकर किसान शुरू से ही आंदोलित हैं. किसानों और प्रशासन के बीच कई बार बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन मुआवजे को लेकर किसानों और प्रशासन में तालमेल नहीं बन पाया. किसानों का कहना है कि प्रशासन अपने वादे से मुकर रहा है.

जमीन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन.

किसानों ने बताया कि हमारे बीच यह समझौता हुआ था कि 2 से ढाई लाख रुपये प्रति बिस्वा मुआवजा बढ़ा दिया जाएगा, लेकिन अब मिल नहीं रहा है. इसी मांग को लेकर सोमवार को किसान बड़ी संख्या में भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने गांव में घुसने नहीं दिया. किसान वहीं प्रदर्शन करने लगे. बाद में जिलाध्यक्ष ने आकर किसानों से बात की.

एसडीएम टाण्डा अभिषेक पाठक का कहना है. एनएच के मुआवजे को लेकर किसान यहां आये थे. मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट बन्द थी, अब खुली है तो कोई निर्णय आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details