उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शासन के निर्देश को ठेंगा दिखा रहे अधिकारी, बरसात में अन्नदाता हो रहे परेशान - शासन के निर्देश के बावजूद जिले में ठप्प है गेंहू खरीद

अंबेडकर नगर में क्रय केंद्र पर गेंहू न खरीदने का मामला सामने आया है. किसान अनाज लेकर क्रय केंद्र पर खड़े हैं. लेकिन उन्हें बोरा न होने का हवाला दे कर लौटाया जा रहा है.

बारिश में बर्बाद होता अनाज
बारिश में बर्बाद होता अनाज

By

Published : Jun 18, 2021, 11:21 AM IST

अंबेडकरनगर:जिले में गेंहू खरीद को लेकर प्रशासन की उदासीनता किसानों पर भारी पड़ रही है. प्रशासन की उदासीनता और आसमान से बरसती बारिश किसानों पर आफत बन कर टूट रही है. केंद्रों पर न तो बोरी है और न ही किसानों से खरीद हो रही है. किसान पिछले 15 दिन से ट्रैक्टर ट्राली लेकर केंद्र पर खड़े हैं. शासन ने गेंहू खरीद के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. लेकिन जिले के हाकिम खरीद करने से कन्नी काट रहे हैं.

परेशान किसान

दरअसल, सरकार ने गेंहू खरीद के लिए 15 जून तक का समय तय किया था. किसानों को गेंहू बेचने में कोई असुविधा न हो इसलिए सरकार ने खरीद की समय सीमा बढ़ा दी है. समय बढ़ने के बावजूद क्रय केंद्र बंद पड़े हैं. केंद्रों पर अब भी गेंहू लदी ट्रैक्टर ट्रालियों की लाइन लगी है. मंडी समिति अकबरपुर में कई गाड़ियां खड़ी हैं. किसान दो हफ्ते से तौल के लिए इंतजार कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से जिले में मौसम भी खराब है. इससे किसानों की गेंहू लदी ट्रालियां भीग रही हैं.

बरसात में अन्नदाता हो रहे परेशान

केंद्र पर किसान तौल का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें बोरा न होने का हवाला देकर लौटाया जा रहा है, जबकि कागजों में खरीद दिखाई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिचौलियों और मिलरों से खरीद की जा रही है, लेकिन किसानों को टरकाया जा रहा है. गेंहू बेचने के लिए मंडी समिति में इंतजार कर रहे किसानों का कहना है कि 15 दिन से तौल का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन तौल नहीं हो रही है. वहीं केंद्र प्रभारी का कहना है कि बोरा नहीं है, जबकि डिप्टी आरएमओ का कहना है कि खरीद चल रही कोई समस्या नही है.

इसे भी पढ़ें:आधारहीन आरोपों पर हुआ निष्कासन, बहनजी सुने मेरी बात: राम अचल राजभर

ABOUT THE AUTHOR

...view details