अम्बेडकर नगर:जलालपुर तहसील क्षेत्र में खेत की सिंचाई के लिए जा रहे पति-पत्नी की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
करंट लगने से किसान दंपति की मौत - बिजली से किसान की मौत
यूपी के अम्बेडकर नगर में शनिवार को बिजली के तार की चपेट में आने से किसान दंपति की मौत हो गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच कर रही है.
करंट लगने से किसान दंपति की मौत
घटना जलालपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताहापुर की है. किसान राम कृपाल अपने खेत की सिंचाई करने के लिए खेत जा रहे थे. तभी खम्भे से टूटकर गिरे तार की चपेट में आ गए. पति को इस हालत में देखकर पत्नी बचाने के लिए गईं, लेकिन वह भी तार की चपेट में आ गईं. करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
जलालपुर एसडीएम ने बताया कि मौके पर नायब तहसीलदार को भेजा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शासन की तरफ से हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा.