उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Feb 18, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 7:09 AM IST

ETV Bharat / state

बजट 2021 से किसानों, युवाओं और महिलाओं की क्या हैं उम्मीदें, देखिए रिपोर्ट

प्रदेश की योगी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट लेकर आ रही है. किसान और गृहणी जहां महंगाई की मार से निजात चाहते हैं, वहीं युवा बेरोजगारी से मुक्ति पाना चाहते हैं. किसानों, युवाओं और महिलाओं की इस बजट से क्या उम्मीदें हैं. जानने के लिए देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट...

बजट 2021
बजट 2021

अंबेडकरनगरः प्रदेश सरकार अपने इस कार्यकाल का आखिरी बजट लेकर आ रही है. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले का बजट होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है. हर कोई आने वाले बजट पर नजर लगाए बैठा है. कोरोना संकट, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई और किसान आंदोलन के बीच सरकार के आखिरी बजट से किसानों, युवाओं और घरेलू महिलाओं को बजट से काफी उम्मीदें हैं.

बजट 2021 से किसानों, युवाओं और महिलाओं की क्या हैं उम्मीदें.

प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट को लेकर जब ईटीवी भारत ने किसानों से बात की, तो उनके माथे पर महंगाई की मार से परेशान चिंता की लकीरें साफ तौर पर दिखीं. किसान खाद, तेल और बिजली के दामो में लगातार हो रही वृद्धि से परेशान हैं. युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. पहले से ही बेरोजगारी से परेशान युवाओं को कोरोना ने और मजबूर कर दिया है. घरेलू महिलायें लगातार गैस के दामों में हो रही वृद्धि से परेशान हैं. इनके पास सिलेंडर तो है लेकिन उसे भराने के लिए पैसे नही हैं.

यह भी पढ़ेंः-बजट में रोजगार देंने पर रहेगा विशेष जोरः केशव मौर्य

किसान महंगाई से परेशान
किसान बृजलाल, नासिर और बुधू का कहना है कि महंगाई बढ़ रही है. सरकार तेल, खाद और बिजली के दरों में कमी करे और फसल का उचित मूल्य दे.

युवाओं की मांग
युवा महेंद्र, गुड्डू और बीरेंद्र का कहना है कि बेरोजगारी बड़ी समस्या बन गई है. सरकार पहले रोजगार की व्यवस्था करे, जिससे युवाओं का विकास हो. छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहन दिया जाय.

महिलाओं की मांग
गृहणी महिला सुनीता और इमिरता का कहना है कि रसोई गैस का दाम रोज बढ़ रहा है. कमाई नहीं है तो गैस कहां से भरायें, सरकार गैस का दाम कम करे और हमें काम दे.

Last Updated : Feb 22, 2021, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details