अंबेडकरनगरः प्रदेश सरकार अपने इस कार्यकाल का आखिरी बजट लेकर आ रही है. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले का बजट होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है. हर कोई आने वाले बजट पर नजर लगाए बैठा है. कोरोना संकट, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई और किसान आंदोलन के बीच सरकार के आखिरी बजट से किसानों, युवाओं और घरेलू महिलाओं को बजट से काफी उम्मीदें हैं.
प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट को लेकर जब ईटीवी भारत ने किसानों से बात की, तो उनके माथे पर महंगाई की मार से परेशान चिंता की लकीरें साफ तौर पर दिखीं. किसान खाद, तेल और बिजली के दामो में लगातार हो रही वृद्धि से परेशान हैं. युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. पहले से ही बेरोजगारी से परेशान युवाओं को कोरोना ने और मजबूर कर दिया है. घरेलू महिलायें लगातार गैस के दामों में हो रही वृद्धि से परेशान हैं. इनके पास सिलेंडर तो है लेकिन उसे भराने के लिए पैसे नही हैं.
यह भी पढ़ेंः-बजट में रोजगार देंने पर रहेगा विशेष जोरः केशव मौर्य