उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जलालपुर विधानसभा उपचुनाव: थम गया चुनाव प्रचार, प्रत्यशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन

By

Published : Oct 20, 2019, 10:05 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की हरसंभव कोशिश की. प्रत्यशियों ने भी शक्ति प्रदर्शन किया.

जलालपुर विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होगा मतदान.

अंबेडकर नगर:जलालपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. किसी ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई तो किसी ने पद मार्च और सभाएं की. एक-दूसरे से आगे निकलने में सभी नेताओं ने पूरी ताकत लगा दी.

जलालपुर विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होगा मतदान.

विधानसभा उपचुनाव का प्रचार-प्रसार थमा
जलालपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान 21 अक्टूबर को होना है. शाम पांच बजे प्रचार-प्रसार अभियान समाप्त हो गया. प्रचार के आखिरी दिन बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा ने हजारों मोटरसाइकिलों के साथ रैली निकाली और जलालपुर के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा की. वहीं भाजपा ने अपने प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक के साथ पूरे जलालपुर नगर में घूम-घूम कर पद मार्च किया. इस दौरान कई दिग्गज भाजपाइयों की मौजूदगी रही.

ये भी पढ़ें:-सनौली की खुदाई से निकले चौंकाने वाले प्रमाण, वेद और महाभारत से तार जुड़े होने का अनुमान

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details