अंबेडकरनगरः जिले में बीती रात बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेत कर हत्या (Elderly couple murdered in Ambedkar Nagar) कर दी गई. दोनों के खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़े मिले. डबल मर्डर (double murder) से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंचे एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.
अंबेडकरनगर में बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेतकर हत्या - अंबेडकरनगर की क्राइम न्यूज
अंबेडकरनगर में शनिवार को डबल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक मामला हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनेश पुर का है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी बलदेव वर्मा (65) पत्नी विद्या देवी के साथ घर पर सो रहे थे. शनिवार सुबह जब देर तक कोई घर के बाहर नही निकला तो पड़ोस के लोगों ने आवाज दी. इसके बाद लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो लोगों के होश उड़ गए. बुजुर्ग दंपत्ति के शव खून से लथपथ पड़े थे. आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बुजुर्ग दंपत्ति घर पर अकेले रहते थे. उनका बेटा बाहर नौकरी करता है. हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस हत्या को चोरी से जोड़कर देख रही है.
इस बारे में एसपी अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि चोरी का विरोध करने पर यह घटना हुई. वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की जाएगी. जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामला, कोर्ट ने विवदित जमीन पर सर्वे का दिया आदेश