अम्बेडकरनगरःलॉकडाउन में प्रवासी कामगारों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं. सड़कों पर जो तस्वीर दिख रही हैं वो इनकी बेबसी तो बयां कर ही रही हैं, साथ ही व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही हैं. एक बच्ची अपने तीन साल के भाई को लेकर जा रही है तो, एक मां अपने मासूम से बच्चे को धूप से बचाने के लिए आंचल में छिपाए सिर पर बोझ लिए पैदल ही सफर तय कर रही हैं. हालात इनकी बेबसी खुद बयान कर रहे हैं.
अम्बेडकरनगरः अव्यवस्था की मार से मजदूर बेहाल
यूपी के अम्बेडकरनगर में मजदूर अपने बच्चों के साथ पैदल ही घरों के लिए रवाना होने को मजबूर हैं. लॉकडाउन में प्रवासी कामगारों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं.
अपने बच्चों के साथ पैदल जाती मजबूर मां.
बच्ची के माता पिता सिर पर भारी बोझ लेकर निकले तो, इस नन्ही बच्ची ने व्हील चेयर पर ही सामान का गठ्ठर रखकर और अपने मासूम भाई को बिठा कर तपती दोपहरी में नंगे पांव लम्बा सफर शुरू कर दिया. पैर में चप्पल नहीं है लेकिन चेहरे की मुस्कान बता रही है कि हौसलों में कोई कमी भी नहीं है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST