उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगरः अव्यवस्था की मार से मजदूर बेहाल

यूपी के अम्बेडकरनगर में मजदूर अपने बच्चों के साथ पैदल ही घरों के लिए रवाना होने को मजबूर हैं. लॉकडाउन में प्रवासी कामगारों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं.

ambedkarnagar news
अपने बच्चों के साथ पैदल जाती मजबूर मां.

By

Published : May 14, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगरःलॉकडाउन में प्रवासी कामगारों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं. सड़कों पर जो तस्वीर दिख रही हैं वो इनकी बेबसी तो बयां कर ही रही हैं, साथ ही व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही हैं. एक बच्ची अपने तीन साल के भाई को लेकर जा रही है तो, एक मां अपने मासूम से बच्चे को धूप से बचाने के लिए आंचल में छिपाए सिर पर बोझ लिए पैदल ही सफर तय कर रही हैं. हालात इनकी बेबसी खुद बयान कर रहे हैं.

पैदल घरों को जाते मजदूर.
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में वैसे तो हर तरफ से मजदूरों और कामगारों की समस्याओं को लेकर खबरें आ रही हैं. इस बीच अकबरपुर की सड़कों पर जो तस्वीर दिखाई दी, वो झकझोर देने वाली है. गैर प्रदेश से आया एक परिवार जब लोहिया भवन में स्क्रीनिंग कराकर घर जाने के लिए निकला तो, उसे कोई साधन नहीं मिला.

बच्ची के माता पिता सिर पर भारी बोझ लेकर निकले तो, इस नन्ही बच्ची ने व्हील चेयर पर ही सामान का गठ्ठर रखकर और अपने मासूम भाई को बिठा कर तपती दोपहरी में नंगे पांव लम्बा सफर शुरू कर दिया. पैर में चप्पल नहीं है लेकिन चेहरे की मुस्कान बता रही है कि हौसलों में कोई कमी भी नहीं है.

भाई को व्हील चेयर पर बैठाकर ले जाती गुड़िया.
लॉकडाउन 3 की ये दूसरी तस्वीर भी अकबरपुर की सड़कों की है, जहां पर एक मां सर पर भारी बोझ रखे अपने मासूम बच्चे को गोदी में लेकर अपने दुपट्टे के पल्लू से ढककर ले जा रही है. ऐसी और भी तस्वीरे हैं, जिनमें लोग सर पर बोझ और एक हाथ से बच्चों की अंगुली पकड़े पैदल ही लंम्बे सफर पर निकल पड़े हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details