अम्बेडकरनगर: कोरोना के चलते सीएमएस की मौत के बाद अस्पताल का एक फार्मासिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बताया जा रहा है कि फार्मासिस्ट लखनऊ के एसपीजीआई आईसीयू में हैं. अस्पताल के अब तक 5 कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
अम्बेडकरनगर: फार्मासिस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, जिला अस्पातल में 5 कर्मी संक्रमित - अम्बेडकरनगर कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में गुरुवार सुबह जिला अस्पताल के एक फार्मासिस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. बता दें कि इससे पहले कोरोना के चलते सीएमएस की मौत हो चुकी है.
![अम्बेडकरनगर: फार्मासिस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, जिला अस्पातल में 5 कर्मी संक्रमित फार्मासिस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:11-up-abn-01-korona-pho-10006-11062020110748-1106f-00461-498.jpg)
जिला अस्पताल के एक फार्मासिस्ट की तबीयत खराब होने पर दो दिन पहले इलाज के लिए एसजीपीआई लखनऊ भेजा गया था. गुरुवार सुबह फार्मासिस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. मरीज को एसजीपीजीआई लखनऊ में आईसीयू में रखा गया है.
बता दें कि मरीज की पत्नी व बेटे की भी तबीयत खराब है, जिन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया है. हालांकि परिजनों में अभी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है. फार्मासिस्ट के अलावा 3 अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना के चलते सीएमएस की मौत हो चुकी है.