अम्बेडकरनगर: महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के पद पर डॉ. सतीश कौशिक की नई तैनाती हुई है. कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ. पीके सिंह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्त प्राचार्य के सम्मान में कॉलेज के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया.
कुशल प्रशासक रहे डॉ. पीके सिंह
राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रहे डॉ. पीके सिंह एक कुशल प्रशासक थे. उनके नेतृत्व में कॉलेज सफलता के पथ पर अग्रसर हुआ. मेडिकल कॉलेज को एमसीआई से स्थायी मान्यता दिलाना और कोविड अस्पताल का सफल संचालन उनकी प्रमुख उपलब्धि रही. डॉ. सिंह ने कॉलेज के हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया और पैथोलॉजी विभाग को नया आयाम दिया. डॉ. सिंह सत्ता के भी करीब रहे. ऑक्सीजन कांड के बाद सीएम योगी ने डॉ. सिंह को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी.
डॉ. सतीश कौशिक होंगे राजकीय मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य - महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज
यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के पद पर नई तैनाती हुई है. कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए.
ए. सेवानिवृत्त प्राचार्य के सम्मान में विदाई समारोह
डॉ. सतीश कौशिक होंगे नए प्राचार्य
डॉ. पीके सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद डॉ. सतीश कौशिक को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. इसके लिए शासन ने पत्र जारी कर दिया है. डॉ. कौशिक अभी तक कन्नौज मेडिकल कॉलेज में ईएनटी विभाग में प्रोफेसर थे. वहां वे उप-प्राचार्य का पद संभाल रहे थे. डॉ. कौशिक शुक्रवार को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद का कार्यभार संभालेंगे.
Last Updated : Jan 1, 2021, 6:31 AM IST