उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: जलालपुर उपचुनाव में बसपा ने लगाया छाया वर्मा पर दांव - जलालपुर उपचुनाव में बसपा ने लगाया छाया वर्मा पर दाव

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से जलालपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक युवा प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. मायावती ने युवा नेता डॉ. छाया वर्मा को मैदान में उतारा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने छाया वर्मा को उतारा मैदान में.

By

Published : Aug 31, 2019, 9:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:जिले की जलालपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने युवा प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. मायावती के इस फैसले ने सबको चौंका दिया है. मायावती ने अपनी सत्ता को बचाने की जिम्मेदारी तेजतर्रार युवा नेता डॉ. छाया वर्मा के कंधों पर दी है.

लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी की जीत के बाद रिक्त हुए जलालपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल किलेबन्दी करने में जुट गए हैं. हालांकि प्रत्याशी की घोषणा करने में बसपा अपने विरोधियों से आगे निकल गई है और एक तेज तर्रार युवा नेता को अपना प्रत्याशी बनाकर बनाया है.

जलालपुर विधानसभा से बसपा प्रत्यासी डॉ. छाया वर्मा बसपा के दिग्गज नेता लालजी वर्मा की पुत्री हैं. डॉ. छाया नेत्र विशेषज्ञ होने के बाद भी राजनीति में सक्रिय रहीं. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में अपने पिता के साथ चुनाव में भी वह काफी सक्रिय नजर आई थी. डॉ. छाया काफी दिनों से बसपा की राजनीति में सक्रिय हैं और बसपा के हर मिशन से जुड़ी हैं. बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर त्रिभुवन दत्त ने डॉ. छाया वर्मा को बसपा प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details