अम्बेडकर नगर:कोरोना के मरीजों के लिए बनाए गये क्वॉरंटाइन सेंटर्स का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जिले में बनाए गये सभी क्वॉरंटाइन सेंटर्स पर तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा मानकों के अनुसार को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.
डीएम राकेश कुमार और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बुधवार गंगा चिल्ड्रेन एकेडमी, प्राथमिक विद्यालय रामपुर गिलन्ट, प्राथमिक विद्यालय चंदोका और महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को पुख्ता करने का निर्देश दिया.