उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगरः बाढ़ ग्रस्त इलाकों का डीएम ने किया दौरा, जारी किए निर्देश - बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डीएम ने रविवार को नदी के किनारे बसे गांवों का निरीक्षण किया.

डीएम ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण.

By

Published : Sep 22, 2019, 7:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगरः जिले में सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिये पुख्ता इंतजाम कर लिये हैं. रविवार को डीएम ने बाढ़ प्रभावित गांव मांझा उल्टाहवा और मांझा कला का निरीक्षण किया. निराक्षण के दौरान डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

डीएम ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण.

इसे भी पढें-जौनपुर: गोमती के बढ़ते जलस्तर से कई गांव में घुसा पानी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

बढ़ा सरयू नदी का जलस्तर
जनपद में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण तटवर्ती इलाके बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. रविवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने नदी के किनारे बसे बाढ़ प्रभावित गांवो का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली.

बाढ़ से निपटने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभी नदी का पानी आबादी से दूर है लेकिन कोई भी इलाका बाढ़ से प्रभावित न हो इसके लिए राजस्व की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है और यह टीमें क्षेत्र में सक्रिय है.
-राकेश कुमार मिश्र, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details