अम्बेडकर नगर: प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन करने के लिए 500 से अधिक मजदूरों को रखने की क्षमता वाले विद्यालयों को चिह्नित कर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है. डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की जानकारी ली.
अंबेडकर नगर: क्वारंटाइन सेंटर पर सभी सुविधाएं देने के निर्देश दिए - डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
अम्बेडकर नगर जिले में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किए जाने के बारे में डीएम ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
विद्यालय बने क्वारंटाइन सेंटर
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन करने के बारे में गहन समीक्षा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन करने के लिए 500 मजदूरों की क्षमता वाले बड़े विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाए.
सभी सुविधाओं से लैस हो क्वारंटाइन सेंटर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि क्वारंटाइन सेंटर सभी सुविधाओं से लैस होने चाहिए. भोजन हेतु किचन, पानी, विद्युत, बेड बिस्तर, जनरेटर, पंखे एवं डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था प्रथम प्राथमिकता पर होनी चाहिए. प्रवासी मजदूरों को भरपेट भोजन कराने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने सभी को निर्देश दिए कि क्वॉरंटाइन विंग का प्री प्लान तैयार कर सभी उप जिला अधिकारी डीएम कार्यालय में सुनिश्चित कराएंगे.