अम्बेडकरनगरःलॉकडाउन के दौरान कई लोग बेवजह घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर घूम रहे है. ऐसे लोगों को लॉकडाउन का पाठ पढ़ाने के लिए मंगलवार को डीएम और एसपी ने जिले की सड़कों पर भ्रमण किया. साथ ही अकबरपुर तहसील तिराहा पर खड़े होकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बेवजह सड़क पर निकलने वालों को सख्त चेतावनी दी गई.
अंबेडकरनगर: डीएम और एसपी ने पढ़ाया लॉकडाउन पालन का पाठ
लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन लगातार कार्यरत है, लेकिन कुछ लोग इसका उल्लंघन करने में लगे हुए हैं. इसी के मद्देनजर मंगलवार को अम्बेडकरनगर जिले में डीएम और एसपी ने जिले का दौरा किया.
सरकार ने 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कुछ रियायत देने की घोषणा की थी, लेकिन तमाम लोग इसका दुरूपयोग करने में लगे हुए है. मंगलवार को डीएम राकेश कुमार और एसपी आलोक प्रियदर्शी अपनी टीम के साथ सड़क पर निकले. जिला भ्रमण के बाद दोनों अधिकारियों ने अकबरपुर तहसील तिराहे पर खड़े होकर वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान बहुत से लोग बिना किसी कारण टहलते हुए पाए गए. वहीं कुछ लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हुई. वहीं कुछ को लॉकडाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई.
डीएम राकेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. सड़क पर वही लोग निकलें, जिन्हें बहुत ही जरूरी काम हो. बिना कार्य के सड़क पर कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.