अंबेडकरनगर: शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारी कर ली है. बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद इस बार प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. शुक्रवार को होने वाली नमाज को लेकर इस बार जिले को अलग-अलग हिस्सो में बांटा गया है. इन इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.
बीते शुक्रवार को बुनकर नगरी टांडा में नमाज के बाद उपद्रव हो गया था. जिसमें पुलिस पर पत्थर फेंके गए थे. उपद्रव करने वालों में पुलिस ने अब तक 41 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. कल शुक्रवार है. नमाज के बाद भारी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है. उपद्रव न हो इसको रोकने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती योजना का युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, ट्रेन परिचालन बाधित