उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कच्ची शराब की भट्ठियां बंद करने के लिए महिलाओं का हल्लाबोल- करेंगी मतदान का बहिष्कार - शराब माफियाओं

अम्बेडकर नगर में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वाले शराब माफियाओं के आगे प्रशासन नतमस्तक हुआ है. वहीं अब महिलाओं ने इन पर कार्रवाई न होने पर मतदान के बहिष्कार की धमकी दी है.

By

Published : Mar 27, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: लोकतंत्र में जनता इस उम्मीद से सरकार का चुनाव करती है कि सरकार उसकी हिफाजत करेगी. लेकिन जब इसके लिए जनता को आंदोलित होना पड़े तो वह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर एक धब्बा होता है. अम्बेडकर नगर में भी एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वाले शराब माफियाओं के आगे प्रशासन ऐसा नतमस्तक हुआ है कि अब महिलाओं ने इन पर कार्रवाई न होने वोट बहिष्कार की धमकी दी है.

शराब माफियाओं के आगे प्रशासन हुआ नतमस्तक

जिले के पूर्वी छोर पर शराब की भट्टियां धधक रही हैं. प्रदेश में हुई मौतों से सबक लेने के बजाय प्रशासन कार्रवाई के नाम पर इन शराब माफियाओं से अपना हिस्सा लेकर इन्हें संरक्षण दे रही है. हालत इस कदर बदतर हो रहे हैं कि अब आस पास की महिलाओं ने खुल कर प्रशासन पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है.
मामला जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया का है.

इस ग्राम सभा में बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों द्वारा कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है. सब कुछ जानकर प्रशासन अनजान बना हुआ है. आबकारी विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन इन शराब माफियाओं का खैरख्वाह बना है और इन्हें संरक्षण दे रहा है. गांव में चल रहे अवैध शराब के कारोबार की हकीकत जानने के लिए जब गोपनीय तरीके से गांव का दौरा किया गया तो सारी हकीकत सामने आ गयी और गोपनीय कैमरे में धधकती भट्ठियां कैद हो गईं.

कच्ची शराब के कारोबार को गांव की कुछ महिलाएं भी चला रही हैं. लेकिन ज्यादातर महिलाएं इस कारोबार के विरोध में हैं और आबकारी विभाग और पुलिस पर पैसे लेकर इन अवैध शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगा रही हैं. महिलाएं यहा तक कहती हैं कि पुलिस वाले ही इनका कारोबार चला रहे हैं और पैसा लेकर इनको संरक्षण देते हैं. यदि कभी छापा पड़ना होता है तो पुलिस वाले ही पहले इसकी सूचना दे देते हैं. महिलाएं अब वोट बहिष्कार की धमकी दे रही हैं. इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. इस पर कार्रवाई होगी यदि कोई पुलिस कर्मी भी संलिप्त होगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details