अम्बेडकरनगर: प्रदेश सरकार ने आम लोगों की सुविधाओं और राजस्व को बढ़ाने के लिए ई-रिक्शा के लिए बायलॉज और कानून बनाए हैं. वहीं इसको लेकर सोमवार को स्थानीय व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. इसी के साथ व्यापारियों ने टाण्डा नगर पालिका पर आरोप लगाया कि नगर पालिका बायलॉज का सहारा और ठेकेकारों की मदद से अपनी जेब भरने का काम कर रही है. प्रदर्शन में शहर के ई-रिक्शा चालक भी शामिल हुए.
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
मामला जिले के टाण्डा नगर पालिका का है, जहां नगर पालिका द्वारा जारी टैक्सी स्टैंडों पर वसूली के लिए जारी अधिकार पत्र में महज एक महीने के अंदर ठेकेदार को और ताकत देने के लिए दूसरा आधिकार पत्र जारी कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में ठेकेदार और उनके गुर्गों द्वारा ई-रिक्शा चालक से जबरदस्ती वसूली की जा रही है, जिससे आम लोग और ई-रिक्शा चालक परेशान हैं, जिसके चलते बुधवार को व्यापारियों और ई-रिक्शा चालकों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया और नगर पालिका प्रसाशन पर ठेकेदार को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया.