उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव 2021 के लिए अंबेडकर नगर की डेमोग्राफिक रिपोर्ट - यूपी में जिला पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. सरकार ने भी चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अम्बेडकर नगर में पंचायत चुनाव के आंकड़ों पर एक नजर...

स्पेशल रिपोर्ट.
स्पेशल रिपोर्ट.

By

Published : Jan 24, 2021, 12:21 PM IST

अम्बेडकर नगर: पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुकी है. गांव के लोग अपनी सरकार चुनने के लिए तैयार हैं. पंचायत का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है. आगामी दिनों में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का नए सिरे से चुनाव होगा. ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं.

स्पेशल रिपोर्ट.

इस बार जिले में नई परिसीमन व्यवस्था लागू होने के बाद पंचायत सीटों में कमी आई है. कुछ ग्राम पंचायतों को नगर पंचायतों में शामिल किया गया है. इस बार कुल 1964 पदों पर चुनाव होगा. इस चुनाव में तकरीबन 17 लाख 43 हजार 942 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

9 विकास खण्डों में होगा चुनाव

परिसीमन की नई व्यवस्था लागू होने के बाद जिले में ग्राम प्रधान के कुल 902 और क्षेत्र पंचायत के 1020 पद पर चुनाव होगा. इसमें अकबरपुर विकासखंड में ग्राम प्रधान के 136 और क्षेत्र पंचायत के 152 पदों पर चुनाव होना है. कटेहरी विकासखंड में ग्राम प्रधान के 97 और क्षेत्र पंचायत के 108, भीटी में ग्राम प्रधान के 92 और क्षेत्र पंचायत के 87, जलालपुर में ग्राम प्रधान के 115 और क्षेत्र पंचायत के 143, भियांव में ग्राम प्रधान के 83 और क्षेत्र पंचायत के 104, बसखारी में ग्राम प्रधान के 69 और क्षेत्र पंचायत के 96, टांडा में ग्राम प्रधान के 119 और क्षेत्र पंचायत के 136, जहांगीरगंज में ग्राम प्रधान के 89 और क्षेत्र पंचायत के 82 और राम नगर विकासखंड में ग्राम प्रधान के 102 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 112 पदों पर चुनाव होगा.

पंचायत चुनाव पर एक नजर.

जिला पंचायत की 42 सीटों पर होगा चुनाव

किछौछा नगर पंचायत के विस्तार का असर जिला पंचायत सीट पर भी हुआ. जिले में अब तक 43 सीटों पर चुनाव होता था, लेकिन इस बार बसखारी विकास खण्ड अंतर्गत एक जिला पंचायत सीट कम हुई है. इस बार जिला पंचायत के 42 सीटों पर ही चुनाव होगा. डीपीआरओ शेष देव पांडे ने बताया कि परिसीमन के बाद सीटों का निर्धारण हो गया है और कुल 1964 पदों पर चुनाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details