अंबेडकरनगरःप्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का कितना भी दावा कर ले, लेकिन हकीकत ये है कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को ही भ्रष्टाचार का दीमक चाट रहा है. जिले में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि जिंदा लोगों की तो बात छोड़िए, यहां मुर्दे भी पीएम किसान सम्मान निधि (Pm Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ ले रहे हैं. जिंदा और पात्र लोग जहां इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग का चक्कर काट रहे हैं, वहीं विभाग मुर्दों और अपात्रों पर मेहरबान है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pm Kisan Samman Nidhi) योजना केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत किसानों को हर चार माह में 2 हजार रुपये मिलते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले किसानों को अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक और खतौनी के साथ ऑनलाइन करना पड़ता है फिर उसका सत्यापन होता है. इसके बाद किसानों के खातों में पैसा भेजा जाता है, लेकिन जिले में इस योजना का लाभ मृतकों और अपात्रों को खूब मिल रहा है. किसानों के सत्यापन में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिले में 12 सौ से अधिक अपात्र लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है. पात्र किसान कार्यलयों का चक्कर लगा रहे हैं. कभी आधार कार्ड फीड नहीं है तो कभी बैंक अकाउंट मिसमैच कर रहा है, कह कर लौटाए जा रहे हैं.