उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में मरीजों के खाने में निकली मरी हुई छिपकली, तीमारदारों ने किया हंगामा - मरीजों के खाने में निकली छिपकली

अंबेडकर नगर में महामाया राजकीय एलौपैथिक मेडिकल कॉलेज में खाने में मरी हुई छिपकली निकलने से हंगामा हो गया. मरीजों ने खाना खाने से इनकार कर दिया. वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जाएगी.

अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर

By

Published : Jul 12, 2023, 12:35 PM IST

अंबेडकर नगर:महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में मंगलवार रात को मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. मरीजों को परोसे गए खाने में मरी हुई छिपकली मिलने से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद मरीजों ने भोजन करने से इनकार कर दिया.

राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों को भोजन परोसने वाली फर्म की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिस भोजन में छिपकली मरी थी, उसी भोजन को ही सैकड़ों मरीजों को परोस दिया गया. प्लेट में मरी हुई छिपकली देख मरीजों और तीमारदारों के होश उड़ गए. भोजन में छिपकली देखकर तीमारदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही पूरे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज में मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक निजी फर्म को ठेका दिया गया है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर पहले भी कई बार मरीजों और तीमारदारों ने आपत्ति जताई है. ठेकेदार द्वारा जहां भोजन की कम मात्रा परोसी जाती है. वहीं, दाल और सब्जी को लेकर भी शिकायत रहती है. मरीजों को जो दाल दी जाती है, उसकी गुणवत्ता बेहद खराब रहती है. मरीज और तीमारदार गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते रहते हैं. लेकिन, कॉलेज प्रशासन कार्रवाई के नाम पर ठेकेदार को संरक्षण देता है. महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. अमीरूल हसन ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें:Lucknow University में स्नातक प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन 80 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details