उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ना तोड़ने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या - रामडीह सराय गांव में युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में बेखौफ दबंगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोप है कि गन्ने की खेत से गन्ना तोड़ने पर युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने 4 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बसखारी थाना क्षेत्र का है.

youth killed in ambedkar nagar
अम्बेडकरनगर में युवक की हत्या.

By

Published : Dec 4, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 8:16 PM IST

अम्बेडकरनगर :जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के रामडीह सराय गांव में गुरुवार शाम को बबलू नामक युवक ने पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति के गन्ने के खेत से एक गन्ना तोड़ लिया. इस पर खेत के मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बबलू की पिटाई कर दी और सड़क के किनारे फेंक दिया. जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने बबलू को सीएचसी बसखारी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि खेत मालिक के पुत्र ने अपने साथियों के साथ पहुंच कर युवक के सिर पर गन्ने से वार कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details