अम्बेडकरनगर:जिले में बढ़ती आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला जिले के भीटी थाना क्षेत्र का है. यहां असलहाधारी बदमाशों ने बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन कर रहे एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए. आशंका व्यक्त की जा रही है कि लूट के इरादे से हत्या की गई है. वहीं पुलिस अभी लूट की वारदात से इनकार कर रही है.
अम्बेडकरनगर: ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार - अम्बेडकरनगर समाचार
यूपी के अम्बेडकरनगर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक कृष्णानन्द तिवारी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं लोग लूट की आशंका भी जता रहे हैं.
![अम्बेडकरनगर: ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5947265-thumbnail-3x2-image.jpg)
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की गोली मार कर हत्या
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की गोली मार कर हत्या.
वहीं इस मामले में एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है. लूट का मामला अभी सामने नही आया है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST