अम्बेडकरनगर: कोरोना को लेकर सरकार का लॉकडाउन टूटा तो जिले में गैर प्रदेशों से आये लोगों की भीड़ लग गई. इन लोगों की अब कोरोना के भय से अपना स्क्रीनिंग करा रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सजगता बरती जा सके, लेकिन आम जनता की सक्रियता अब प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है.
कोरोना की जांच करा रहे लोगों को लगी लंबी लाइन
जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग कराने के बाहर से आये हुए लोगों की लिए भीड़ लगी है. गैर प्रदेशों से आये लोग अपनी जांच कराने के लिए सुबह से ही लंबी लम्बी लाइनों में खड़े हो कर इंतजार कर रहे हैं. इनमें कोई दिल्ली से आया है तो कोई सूरत तो कोई मुंबई से. घर तो चले आये लेकिन अब उन्हें कोरोना का भय सता रहा है.
अम्बेडकरनगर: स्क्रीनिंग कराने की लगी होड़, स्वास्थ्य विभाग के इंतजामात नाकाफी - अम्बेडकरनगर समाचार
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में लॉकडाउन के दौरान गैर प्रदेशों से आए लोगों की जांच कराने के लिए जिला अस्पताल में लंबी कतारें लगी हुई है.
जांच कराने को लेकर लगी लोगों की भीड़
सुबह से ही यहां जांच कराने आये हैं, कई घंटों से खड़े हैं, लेकिन एक ही टीम जांच कर रही है. इसलिए बहुत मुश्किल हो रही है.
ललित, यात्री
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST