अम्बेडकरनगर: अम्बेडकरनगर जिले में हो रहे ताबड़तोड़ एनकाउंटर का सिलसिला बीती रात्रि भी जारी रहा. देर रात्रि हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक अंतर्जनपदीय बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक सप्ताह के अंदर जिले में ये चौथी मुठभेड़ थी.
अम्बेडकरनगर: मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार - ambedkarnagar news
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में पुलिस की अंतर्जनपदीय बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
![अम्बेडकरनगर: मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार ambedkarnagar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8107739-518-8107739-1595299438107.jpg)
मामला मालीपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात्रि चेकिंग के दौरान बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए. बदमाश को घायल हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान इरशाद अहमद पुत्र अब्दुल अजीज थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है. पकड़े गए बदमाश का संबंध अभी हाल ही में पकड़े गए अवैध स्लाटर हाउस से बताया जा रहा है, जिस मामले में अब तक 5 अपराधी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मालीपुर में चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बदमाश इरशाद अहमद को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाई, जिसमें वह घायल हो गया है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.