उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

असलहे के दम पर भाजपा नेता का अपहरण, पिटाई कर सड़क किनारे फेंका - अम्बेडकर नगर न्यूज

अम्बेडकर नगर जिले में बेखौफ बदमाशों ने ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रहे भाजपा नेता तेजस्वी जायसवाल का अपहरण कर लिया. बाद में मारपीट कर उन्हें घायलावस्था में सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गए.

अम्बेडकर नगर में भाजपा नेता का अपहरण
अम्बेडकर नगर में भाजपा नेता का अपहरण

By

Published : Aug 19, 2021, 11:58 AM IST

अम्बेडकर नगर: गुरुवार देर रात भाजपा नेता तेजस्वी जायसवाल के अपहरण की खबर से जिले में सनसनी फैल गई. अपहरणकर्ता भाजपा नेता की पिटाई कर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंचे भाजपाइयों ने आनन-फानन में घायल भाजपा नेता को सीएचसी टांडा ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां भाजपा नेता का इलाज चल रहा है.

दरअसल, मामला अम्बेडकर नगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र का है. भाजपा विधायक संजू देवी के करीबी व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रह चुके भाजपा नेता तेजस्वी जायसवाल का गुरुवार देर रात उस समय 2 फोर व्हीलर सवार लोगों ने थिरुआ पुल के पास से अपहण कर लिया, जब वह अपने साथी के साथ घर जा रहे थे.

जानकारी देते विधायक प्रतिनिधि.

भाजपा नेता तेजस्वी जायसवाल के अपहरण की सूचना से जिले में हड़कंप मच गया. अपहरणकर्ता भाजपा नेता की पिटाई कर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. अपहरण के एक घंटे बाद तेजस्वी जायसवाल शहर से दूर सड़क के किनारे गंभीर रूप से घायलावस्था में मिले. सूचना मिलने पर पहुंचे भाजपाइयों ने आनन-फानन में घायल भाजपा नेता को सीएचसी टांडा ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. तेजस्वी जायसवाल के शरीर पर चोट के कई निशान थे. जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:-मेरठ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कश्मीर तक हिली धरती

भाजपा नेता तेजस्वी जायसवाल के अपहरण और पिटाई की खबर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर जिला अस्पताल पहुंच गई. भाजपा विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू ने बताया कि दो गाड़ियों में सवार लोगों ने तेजस्वी जायसवाल का अपहरण किया किया था. अपहरणकर्ताओं ने तेजस्वी जायसवाल के साथ मारपीट की और मेडिकल कॉलेज टांडा के सामने सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर भारी सांख्य में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details