अंबेडकरनगरः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एकबार फिर सुर्खियों में है. पार्टी के प्रदेश सचिव को पुलिस ने गांजा तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.
सुभासपा प्रदेश सचिव गांजे के साथ गिरफ्तार.
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कुर्की निवासी अशोक यादव को ओम प्रकाश राजभर का काफी करीबी माना जाता है. उन्हें हाल ही में सुभासपा के संगठन विस्तार के दौरान पार्टी का प्रदेश सचिव बनाया गया था. जनपद में ओम प्रकाश राजभर के दौरे के दौरान अशोक साथ नजर आते थे. वहीं रविवार को पुलिस ने अशोक को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था.
सम्मनपुर थानाध्यक्ष दीपक रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अशोक यादव और एक अन्य व्यक्ति उमाशंकर राजभर निवासी कटुई को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों के पास से 7 किलो गांजा बरामद किया था. इसके साथ ही एक बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
सुभासपा के प्रदेश सचिव की गिरफ्तारी के बाद जनपद में सियासी हलचल बढ़ गई है. भाजपा के साथ सुभासपा का गठबंधन होने के नाते भी सियासी तापमान बढ़ गया है. अशोक यादव की गिरफ्तारी के बाद ओमप्रकाश राजभर को आफत में डाल दिया था. वहीं, सुभाषपा के जिला अध्यक्ष जगलाल राजभर ने पुलिस की कार्रवाई पर ही सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि अशोक यादव की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश के तहत हुई है. लेकिन अशोक यादव की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष की गुंडई, प्रभात फेरी निकाल रहे शिक्षक को सरेआम डंडों से पीटा
यह भी पढ़ें- Love Jihad in Ayodhya: मुंबई में हिंदू बनकर विधवा से की शादी, गांव पहुंचने पर खुला राज